दुर्घवाहिनी की प्रशिक्षणार्थियों का विश्व हिंदू परिषद ने किया स्वागत
धौलपुर। विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा वाहिनी से प्रशिक्षण लेकर आई प्रशिक्षणार्थियों मोनिका देवखेड़ा ,अर्चना बाबरपुर से, गोरी राजाखेड़ा से ,सोनम देवखेड़ा से ,बेटियों का राजाखेड़ा आगमन पर विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री हरेंद्र सिंह फौजी द्वारा स्वागत किया गया । जिसमें वीरेंद्र सिंह प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ,मधुसूदन शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा,गिर्राज सिंह मास्टर प्रतिपक्ष नेता राजाखेड़ा, लक्ष्मण सिंह तोमर,ठाकुर जितेंद्र सिंह जादौन,भीम सैन जादौन, कमल सिंह, मनोज सोनी, स्कंध वशिष्ठ, आशुतोष शर्मा,वीरेन्द्र सिंह,विजय सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा ,गजेंद्र सिंह ,मदन सिंह राणा,बेटियों के परिवारीजन व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी भव्य स्वागत किया तथा बच्चियों ने बताया कि हमें दण्ड प्रहार से 10/10 लोगों से लड़ना और उनसे बचाव जुड़े कराटे रायफल चलाना निशाने बाजी,और बेटियों ने बताया कि जो प्रशिक्षण हमने लिया है उसकी सभी बेटियों को आज के हालात के हिसाब से बेहद जरूरी जिसमें हमारे आत्मबल को मजबूत किया और आज के हालात के हिसाब से हमें जो विधर्मी लोग उनसे कैसे बचना है और बेटियों ने बताया कि जो बेटियां इन प्रशिक्षण वर्ग करती रहेंगी तो द्वारा केरला मूवी जैसी कहानी किसी के भी साथ नहीं बनेगी और बेटियों ने संकल्प लिया कि इस प्रक्रिया को भविष्य में आगे बढ़ाएंगे और एक सशक्त बेटी बलिष्ट बेटी, शक्तिशाली बेटी, शिक्षित नारी के लिए जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply