विशम्भर दयाल शर्मा बने परशुराम शोभायात्रा धौलपुर के संयोजक
धौलपुर। परशुराम सेवा सदन पर परशुराम शोभायात्रा समिति द्वारा ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 28 मई को धौलपुर शहर में निकाली जा रही भगवान परशुराम शोभायात्रा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में संयोजक, सह संयोजक और कोषाध्यक्ष को लेकर मंथन किया गया मंथन के बाद सभी की सहमति से विशम्भर दयाल शर्मा को शोभा यात्रा संयोजक नियुक्त किया गया कोषाध्यक्ष के रूप में प्रमोद भारद्वाज एवं सह संयोजक के रूप में राजेश शर्मा, मुकेश हनुमानपुरा ,बृजेश मुखरइया एवं संजय दीक्षित मीडिया प्रभारी राम शर्मा को नियुक्त किया गया। परशुराम शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में 11 झांकी तीन बैंड एवं सनातन के प्रतीक भगवा ध्वज हाथों में रहेंगे। शोभा यात्रा की शुरुआत शहर के महात्मा गांधी की बगीची से की जाएगी और समापन परशुराम सेवा सदन मचकुंड पर किया जाएगा। यात्रा संयोजक विशंभर दयाल शर्मा ने कहा कि आप सभी के द्वारा मुझे यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं मेरी कोशिश रहेगी की यात्रा को ऐतिहासिक शोभायात्रा के रूप में निकालकर सफल बनाया जाए यात्रा को सफल बनाने के लिए धौलपुर में रहने वाले सभी भाइयों का सहयोग अपेक्षित है सभी के सहयोग से ऐतिहासिक परशुराम शोभायात्रा निकाली जाएगी।इस दौरान बैठक में पूरन चंद बोहरा, महेश शास्त्री, मुकेश शर्मा राधाचरण शर्मा, विवेक शर्मा, प आनंद शर्मा, ब्रजेश मुखरैया नंदकिशोर शुक्ला, मुकेश हनुमानपुरा ,रिंकू बौहरे, संतोष खलीफा, राम शर्मा ,अक्षत शर्मा यश शर्मा, सहित ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply