धौलपुर । मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटी में निवेश के उपरान्त पीडित व्यक्तियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठके के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि ठगी के शिकार व्यक्तियों के प्रति जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। जिला प्रशखसन की ओर से राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जो व्यक्ति स्वयं पीडित है वह डीआर कॉपरेटिव कार्यालय में परिवाद दर्ज करवा सकता है उन्होने उपरजिस्ट्रार, सहकारी समिति को 90 दिवस के भीतर प्रााप्त परिवादों को न्यायलय में भेजने के निर्देष दिये जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को राहत प्रदान करने के लिए तहसीलवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पीडित निवेशक समस्त दस्तावेजों सहित परिवाद दर्ज करवा सकते है। उन्होने उप रजिस्ट्रार को शिविरों के लिए कार्मिक नियुक्त कर आवेदन लेने के निर्देष दिये उन्होने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों, शपथ पत्र आदि की चैक लिस्ट भी सुदृष्य स्थान पर चसपा करें। उन्होने शिविरों में कार्मिकों तथा आवेदकों के बैठने, पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिये। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उप रजिस्ट्रार राजीव लोचन शर्मा मोजूद रहे।
इस प्रकार होगा शिविरों का आयोजन
जिला कलक्टर ने बताया कि दिनांक 16 से 22 मार्च तक कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति में तहसील धौलपुर क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को, 27 मार्च को को पंचायत समिति कार्यालय बाडी में बाडी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए तथा 28 व 29 मार्च को तहसील कार्यालय बाडी में नगरपालिका क्षेत्र के आवेदकों के लिए शिविरों का आयोजन होगा। इसी प्रकार 3 अप्रैल को पंचायत समिति राजाखेडा में तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए, 4 व 5 अप्रैल को तहसील कार्यालय राजाखेडा में नगरपालिका क्षेत्र राजाखेडा, 10 अप्रेैल को पंचायत समिति बसेडी में तहसील बसेडी के ग्रामीण क्षेत्र तथा 11 व 12 अप्रैल को तहसील बसेडी में नगरपालिका क्षेत्र, 17 से 19 अप्रैल तक तहसील कार्यालय सरमथुरा में तहसील सरमथुरा क्षेत्र के आवेदकों के लिए, 24 अप्रैल पंचायत समिति सैपऊ में तहसील सैपऊ ग्रामीण क्षेत्र तथा 25 व 26 अप्रैल को तहसील कार्यालय सैपऊ के सैपऊ के शहरी क्षेत्र के आवेदकों के लिए शिविर लगाये जाऐगे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply