विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी शहीद महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि
धौलपुर । अवैध चंबल रेत की रोकथाम के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद महेंद्र सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किसान भवन में रखा गया। इस अवसर पर रजक धोबी समाज के डॉक्टर जगदीश प्रसाद जग्गा ने कहा कि शहीद महेंद्र सिंह ने रजक समाज का पूरे देश में नाम गौरवान्वित किया। शहीद महेंद्र सिंह ने 29 मई 2012 को अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपने फर्ज पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ऐसे वीर सपूत को आज पूरा रजक समाज उनकी 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शत-शत नमन करता है।उन्होंने कहा कि शहीद महेंद्र सिंह ने राजस्थान पुलिस का मान बढ़ाया है और पूरे देश में रजक समाज का। इस अवसर पर संत गाडगे रजक समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह दिवाकर ने कहा कि शहीद महेंद्र सिंह धोबी समाज का गौरव है उन्होंने ड्यूटी के दौरान अवैध खनन माफिया से लोहा लेते हुए अपने प्राण गवां दिए जिन्हें आज हम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद महेंद्र सिंह दिवाकर के तस्वीर पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ. राहुल कुमार, डॉ. जगदीश प्रसाद ,सचिन शैडवाल, सहदेव कंसोटिया, बृजमोहन दिवाकर, अजय बघेल, नरेश दिवाकर, सुभाष दिवाकर, मुन्ना फारुकी, सत्यवान सिंह बैंसला, विवेक कुशवाह, सुभाष दिवाकर नवनीत दिवाकर, रवि शिवहरे रंजीत दिवाकर, आसिफ खान मुख्य रूप से उपस्थित थे।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply