बसईनवाब सरंपच बनी उपमा सोनी
धौलपुर। ग्राम पंचायत बसई नवाब मे रविवार को सरपंच पद को लेकर उप चुनाव मतदान प्रक्रिया शांति तरीके से सम्पन्न हुई।जिसको लेकर सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया मे शाम 5 बजे तक 75 .38प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे महिला और पुरुषो मे वोट डालने के प्रति काफी रुचि दिखाई दी । पुलिस सुरक्षा बंदोबस्थ होने के कारण उपचुनाव मे कोई अप्रिय घटना सामने नही आई और उप चुनाव पर प्रशासन की कड़ी नजर रही और चुनाव शांति से संपन्न हुआ
देर शाम आये उपचुनाव के परिणाम में में पूर्व सरपंच विष्णु सोनी की बहन उपमा सोनी 265 वोटों से विजयी हुईं हैं।वहीं दूसरे नंबर पर सत्येन्द्र कुमार रहे। आपको बता दें कि बसई नवाब का पहले चुनाव भी विष्णु सोनी ने जीता था लेकिन चुनाव के दौरान संतान सम्बन्धी साक्ष्य छुपाने के कारण न्यायालय द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया।और संरपच पद निरस्त कर दिया था । जिसके बाद उपचुनाव में विष्णु सोनी ने अपनी बहन को प्रत्याशी के रूप में उतारा था ।इस दौरान विजयी प्रत्याशी उपमा सोनी के संगे संबंधी एवं लोगो ने मिलकर खुशी जाहिर की।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply