त्यागी समाज धौलपुर की बैठक आयोजित
धौलपुर। त्यागी समाज धौलपुर की बैठक त्यागी छात्रावास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्यागी ने की बैठक का शुभारंभ समाज के जनक महर्षि गालव की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्तुति गान से किया गया।बैठक में बोलते हुए समाज के महामंत्री विजय त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज जिले में राजनीतिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है चुनावी साल में राजनिति दल अलग अलग समाज के वोटों को प्रभावित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सामाजिक बोर्ड बनवाए जा रहें हैं। ज़िले के कुछ नेताओं द्वारा व्यक्तिगत आंकड़ों में त्यागी समाज के वोटों का आंकड़ा बहुत कम करके प्रकाशित कराया जा रहा है, यह त्यागी समाज के प्रति राजनैतिक सोच और भावना को प्रदर्शित करता है। उन्होने कहा त्यागी समाज धौलपुर ज़िले की राजाखेड़ा,बाड़ी और धौलपुर विधानसभा सीटों पर हमेशा से निर्णायक भूमिका में रहा हैं। समाज जल्द ही अपने स्तर पर सर्वे कराएगा और आने वाले चुनाव में राजनीतिक समीकरण तय करेगा।संरक्षक बहादुर सिंह त्यागी ने कहा कि वोटो की गिनती राजनेताओ की सोच को प्रभावित करती है, इसलिए हमे समाज के वोटों की गणना शीघ्र करानी चाहिए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज आने वाले चुनाव से पहले प्रभावी रणनीति बनाकर समाज हित में कदम उठाएगा।ज़िला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्यागी ने बैठक में मौजूद समस्त बंधुओ का आभार और धन्यवाद दिया। इस दौरान रोहतन सिंह त्यागी, महेंद्र सिंह त्यागी, रूपसिंह , देवेंद्र,शिवराज, विनोद त्यागी, ओमवीर त्यागी,रनवीर , मुकेश त्यागी मोजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply