विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के सैक्टर प्रभारी अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
धौलपुर। नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को विधानसभा आम चुनाव 2023 में नियुक्त सेक्टर एवं पुलिस सैक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने सेक्टर अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अति संवेदनशीलता मैपिंग, वोटिंग, मॉक पोल, और ईवीएम मशीन के संचालन आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करना सुनिश्चित करें। शांतिपूर्ण मतदान करवाना हमारी प्राथमिकता है। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, सेक्टर अधिकारी के कर्तव्य और दायित्व, वैब कास्टिंग, वीडियोग्राफी के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अति संवेदनशीलता मैपिंग एवं क्रिटिकल बूथ के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने आदर्श आचार संहिता, मतदान प्रक्रिया एवं मतपत्र लेखा के बारे जानकारी दी। उन्होंने सैक्टर प्रभारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रा की भौगोलिक स्थिति का जायजा लें और भयग्रस्त मतदाताओं का चिन्हीकरण करें एवं उन्हें भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्स्वत करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आवागमन के साधनों एवं रास्तों तथा पूरे सैक्टर का दौरा करने में लगने वाले समय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। सैक्टर प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में लोगों से व्यक्तिगत तौर पर जाकर मिलें और वहां पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था हो तो संबंधित अधिकारी को दुरस्त करने के लिए सम्पर्क करें तथा क्षेत्र के बीएलओ,पटवारी,ग्राम सचिव और प्रबुद्धजनों के मोबाईल नम्बर की सूची अपने पास रखें। भ्रमण के दौरान क्षेत्रों में पाई गई कमियों को दुरस्त किया गया है या नहीं इसकी सूचना अपने अपने क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को उपलब्ध करायें तथा शेष रहे कार्यों को व्यक्तिगत रुचि लेकर अविलम्ब पूर्ण कराने की कार्यवाही करवायें। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, ईवीएम मशीनों के संचालन एवं सीलिंग करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply