फ्लाइंग स्क्वाड का तथा सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
धौलपुर। विधानसभा चुनाव में तैनात होने वाले फ्लाइंग स्क्वाड तथा सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। आप सबको सौंपे गए कार्य के अनुसार विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करके उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। फ्लाइंग स्क्वाड को स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए कहा कि आप अपने क्षेत्रा में रहकर निर्धारित नियामों के अनुसार कार्य करें। शिकायतों पर आप विशेष ध्यान दें तथा मौकें पर पहुच कर तुरन्त शिकायत का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही फ्लाइंग स्कावाड एवं पुलिस फ्लाइंग स्कवाड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और निर्धारित प्रपत्रा में प्रतिदिन सूचनायें रिर्टनिंग अधिकारी को प्रेषित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र कुमार दीक्षित ने फ्लाइंग स्क्वाड को आदर्श आचार संहिता, कर्तव्य और दायित्व, वीडियोग्राफी के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अति संवेदनशीलता मैपिंग एवं क्रिटिकल बूथ के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।
फ्लाइंग स्क्वाड टीम को किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुच कर कार्यवाही करनी होती है। सी विजिल एप से शिकायत दर्ज होने पर मोबाइल पर इसकी सूचना आ जाएगी। फ्लाइंग स्क्वाड को निर्धारित स्थल पर पहुंचकर जाँच करके प्रतिवेदन दर्ज करना होता है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सभी फ्लाइंग स्क्वाड अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा बिना किसी भय के अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। फ्लाइंग स्क्वाड पूरे चुनाव में चुनाव आयोग के आँख और कान की तरह कार्य करेगा।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply