DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

महंगाई राहत कैंपों के लिए चिकित्सा कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

महंगाई राहत कैंपों के लिए चिकित्सा कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

महंगाई राहत कैंपों के लिए चिकित्सा कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

धौलपुर।आमजन को राहत प्रदान करने हेतु 24 अप्रैल से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन को विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से तैयार है। इस संबंध में आज जिले भर में चिकित्सा कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि जिला स्तर से गठित टीमों ने जिले के सभी उपखंड स्तरीय कार्यालयों पर जाकर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा राशि बढ़ाकर 25लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की राशि बढ़ा कर 10 लाख रुपए कर दी गई है।आमजन को नए प्रावधानों की जानकारी देने और पंजीकरण बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमो में चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों , आशा सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर्स तथा अन्य कार्मिकों को योजनाओं की नए प्रावधानों और बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई ।जिससे कि आमजन को सटीक और बेहतर जानकारी महंगाई राहत कैंपों के दौरान दी जा सके। इस दौरान स्वास्थ्य भवन पर धौलपुर और सैंपऊ ब्लॉक के कार्मिकों को,तथा अन्य ब्लॉक के बीसीएमओ कार्यालयों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *