25 से 31 मई तक चलेगा तंबाकू निषेध सप्ताह,आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
धौलपुर।विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर में 25 से 31 मई तक तम्बाकू निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु कारगर कदम उठाने और विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की कार्य योजना के अंतर्गत जिले में 25 से 31 मई तक व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने बताया कि अभियान की कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में जिला व ब्लॉक स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनजागरूकता रैली, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 31 मई को आयोजित होने विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक संख्या में तम्बाकू व नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करें और तंबाकू मुक्त राजस्थान की संकल्पना में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply