जिला अग्रवाल युवा महासंघ धौलपुर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित,
धौलपुर। जिला अग्रवाल युवा महासंघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में युवाओं को अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।शपथ ग्रहण के दौरान युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल ने कहा की समाज के नकारात्मक पहलू पर ध्यान न देकर सभी युवाओं को सकारात्मक सोच समाज के प्रति रखनी चाहिए।कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन भगवान और मां लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद नवगठित युवा महासंघ के द्वारा सभी अतिथियों का अग्रसेन पटका पहनाकर स्वागत किया गया।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग ने कहा की प्री वेडिंग शूट को समाज से बिलकुल बंद कराना चाहिए, यह एक कैंसर जैसी बीमारी की तरह युवाओं में प्रवेश कर चुका है, जिसके कारण कई रिश्ते होने से पहले ही टूट रहे है।जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा की हम सबको पहले खुद को सुधारना चाहिए आजकल जिस प्रकार युवाओं में गुटखा खाने धूम्रपान जैसी आदतें बढ़ती जा रही है अग्रवाल युवा महासंघ इनको बदले ये उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।अग्रवाल सभा पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल मंगल ने कहा की हम सब मानसिक रूप से परेशान है कोई अपने बच्चो से, बच्चे अपने मां बाप से, हम मानसिक संतुलन बिठाने में परिवार में सक्षम नही है, हम सबका पहला कर्तव्य है कि सबसे पहले परिवार को संभाले,
जिला अध्यक्ष महिला प्रीति अग्रवाल, महामंत्री रजनी गोयल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नव निर्वाचित पूरी कार्यकारिणी को ढेर सारी शुभकामनाएं,
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर प्रखर मंगल ने अपने उद्बोधन में कहा की आज में जो कुछ भी हूं। भगवान का आशीर्वाद है, पिताजी माता जी के दिए हुए संस्कार से आज इस मंच पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, अग्रवाल युवा महासंघ आगामी एक साल के मेरे कार्यकाल में युवाओं में हो रहे भटकाव को हर संभव प्रयास करके दूर करने की कोशिश करेगा।कार्यक्रम में डॉ प्रखर मंगल को ज़िला अध्यक्ष, शेंकी गोयल महामंत्री, के के बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रयास अग्रवाल कोषाध्यक्ष, रवि गोयल, दीपक गर्ग, पवन गोयल, शुभम् गोयल, लवकुश गर्ग, पंकज मंगल, चिंटू बंसल उपाध्यक्ष, सचिन सिंघल , मोनू अग्रवाल मंत्री, अंकुर मित्तल , गुलशन गोयल सहमंत्री, प्रबल बंसल संगठन मंत्री, शारांश अग्रवाल, विवेक मित्तल मीडिया प्रभारी, रजत अग्रवाल निरक्षक, विकास गोयल आई टी प्रभारी के साथ 18 कार्यकारणी सदय एवम् 10 विशेष सलाहकार सदस्य मनोनीत किए ।कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों का जिला महामंत्री शेंकी गोयल द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया।शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल, मुन्ना लाल मंगल, प्रीति अग्रवाल, रजनी गोयल , पूर्व अध्यक्ष कपिल गर्ग, सुनील गर्ग, ऋषि मित्तल, भगवती प्रसाद मित्तल, उत्तम चंद गोयल सहित अन्य कई अग्रवाल समाज सेवी संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री रहे शामिल रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply