रीट लेवल-2 के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू
धौलपुर। राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल-2 के सभी विषयों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो रही है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दस्तावेज सत्यापन के संबंध में बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना धौलपुर में हुआ। डीईओ अरविंद शर्मा ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रिंट आउट के साथ मय शैक्षिक व प्रशैक्षिक दस्तावेज के साथ दस्तावेज सत्यापन करवा सकेंगे। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का शुल्क भी ऑनलाइन जमा आवश्यक रूप से करवाकर अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी पर जाकर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर मय रिक्रूटमेंट के बाद डिटेल्ड फॉर्म फॉर स्क्रूटिनी पर जाकर संबंधित फॉर्म के नाम के लिंक के सामने एप्लाई नाऊ पर जाकर विस्तृत आवेदन भरकर प्रिंट आउट निकलना होगा जिसमें 100 रुपये की फीस भी भरने का उल्लेख हो। एडीईओ पप्पू सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तय कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 22 जुलाई तक अंग्रेजी सामान्य व विशेष ,24 से 26 जुलाई तक विज्ञान-गणित सामान्य व विशेष ,31 जुलाई से 2 अगस्त तक सामान्य व विशेष हिंदी,उर्दू व संस्कृत विषय का दस्तावेज सत्यापन होगा। बैठक में एडीईओ अंजली सिंह, प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा, गोपाल अवस्थी महेश कुमार अग्रवाल, भगवान सिंह मीना,सत्या परमार,सुभाष वर्मा,शिव कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अंजनी पचौरी मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply