DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाओं से बदल रही है सरकारी स्कूलों की तस्वीर

स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाओं से बदल रही है सरकारी स्कूलों की तस्वीर

स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाओं से बदल रही है सरकारी स्कूलों की तस्वीर

धौलपुर।राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम से अध्यापन, बच्चों द्वारा स्वयं स्मार्ट टीवी का उपयोग, ओवरहेड प्रोजेक्टर, संपर्क मॉड्यूल और दीक्षा, प्रबंध, संपर्क आदि पोर्टल तथा आर एससीईआरटी द्वारा निर्मित ई सामग्री से स्कूलों की नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। राजकीय विद्यालय विपरपुर में बच्चों द्वारा सोशल मीडिया तथा ई कंटेंट के माध्यम से बच्चों में पढ़ने के प्रति रोचकता और जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है। स्मार्ट बोर्ड के उपयोग से शिक्षकों और छात्रों के बीच संचार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ छात्रों को उनके कैरियर के लिए तैयार करने में भी मदद प्राप्त हो रही है। विद्यालय संस्था प्रधान रमाकांत शर्मा ने बताया कि विज्ञान संकाय में भौतिकी के प्राध्यापक अतुल चौहान द्वारा राज्य स्तर पर तैयार ई कंटेंट एवं विभिन्न दैनिक पाठ योजनाओं का स्मार्ट कक्षा कक्ष में उपयोग, प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ई सामग्री से अध्यापन कराने से बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री की उपलब्धता, त्रिआयामी वस्तुओं को देखने और समझने में आसानी होती है, इससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी गुणात्मक और शत-प्रतिशत रहा है। भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक अतुल चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अधिगम, मूल्यांकन, योजना और प्रशासन में प्रौद्योगिकी के उपयोग तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों के मध्य आदान-प्रदान का मंच उपलब्ध होने से बच्चों को पढ़ने, सोचने, विश्लेषण करने और फिर प्रदर्शन करने में विशेष मदद मिल रही है। इससे अब शिक्षा उबाऊ और बोझिल ना होकर इसे दिलचस्प बना दिया है, इससे रचनात्मक शिक्षण को बढ़ावा तथा सीखने के तरीके बदलने से छात्र और शिक्षक के लिए समान रूप से प्रौद्योगिकी ने नई संभावनाएं भी खोल दी हैं। विद्यालय में प्राथमिक स्तर से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक अध्यापकों द्वारा स्मार्ट क्लासरूम, शैक्षिक स्लाइड और आईसीटी लैब के उपयोग करने से बच्चों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण और ठहराव में वृद्धि हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *