बंदरों के आतंक से बाड़ी शहर के लोग परेशान
धौलपुर।बाड़ी शहर में लगातार बदरो का आतंक बढ़ता जा रहा है।जिसको लेकर बाड़ी के नागरिक परेशान हैं।ऐसे में बाडी शहर के वार्ड 12 की सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बंदरों के आतंक से परेशान होकर नगर पालिका बाड़ी में एक शिकायत पत्र दिया जिसमें बंदरों को पकड़वाने की मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी शिवहरे ने बताया कि बंदरों का इतना आतंक है कि मोहल्ले का ऐसा कोई घर नहीं बचा जिसमें बंदरों द्वारा किसी ना किसी को काटा गया हो।मोहल्लों में बंदरों का भयंकर आतंक है बुजुर्ग, महिला और बच्चे सभी परेशान हैं पूर्व मैं भी नगरपालिका को पहले मौखिक रूप से कई बार अबगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अधिशासी अधिकारी बॉडी को ज्ञापन के माध्यम से विनम्र निवेदन किया है बंदरों के पकड़ने की उचित व्यवस्था की जावे।इस दौरान विमला गर्ग, हेमलता बंसल, रूबी बंसल, सीमा शिवहरे, अर्चना मंगल, स्वाति शिवहरे, सुशीला देवी, विद्या देवी, लक्ष्मी जिंदल, कुसुम मंगल, वंदना शिवहरे, नीलम मंगल, पूनम शिवहरे, मंजू शिवहरे, एवं कीर्ति श्रीवास्तव एवं कॉलोनी की महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहेl


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply