DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विधायक ने फीता काटकर नवीन सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

बाड़ी उपखंड के गांव उमरेह में बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने धुस्सावत मोहल्ले के नवीन सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। नवनिर्मित सामुदायिक भवनों के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुचे अनुुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं बसेङी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का ग्रामवासियों ने जगह-जगह खिलाड़ी लाल बैरवा का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। ग्रामीण रामनाथ ने चौपाल पर संबोधित करते हुए विधायक का आभार जताते हुए विधायक से चौपाल के पीछे खंडर पड़े हॉल नवीन सामुदायिक भवन की बाउंड्री वॉल फर्श आदि के बारे में अवगत कराया और विधायक से निवेदन करते हुए सभी ग्रामीणों ने मांग कि जल्द से जल्द इस कार्य को स्वीकार करें और गांव वालों को राहत दें। इस पर विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपने संबोधन के दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया की आपकी बात को प्रमुखता से लिया जाएगा और जो भी आपकी मांगे हैं उनको मानते हुए सारी बातों के समाधान का प्रयास किया जाएगा। अब तक मैं हमेशा आपकी बातों को ध्यान रखता आया हूं और आगे भी इसी तरीके से आप की मांगों को पूरा करूंगा। उपस्थित सभी ग्रामीणजनों ने खिलाड़ी लाल बैरवा का जयकारों के साथ आभार जताया। इस दौरान गाँव के मांगीलाल, रामनिवास, रामफूल, लज्जाराम, भरतलाल, पन्नालाल, रामविलास, हाकिम सिंह,भैरोंलाल, गोरेलाल, रमेश चंद,रामलखन, रामपति, रामा, रामेश्वर, मनोज, आकाश, पवन कुमार, खेमराज सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *