धौलपुर ।विधि विभाग के प्रमुख शासन सचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था को मुख्य भूमिका के रूप स्थापित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की कानून व्यवस्था में भूमिका महत्वपूर्ण रहती है इसीलिए प्रशासन और न्याय पालिका का समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को समय पर तामिल कराते हुए कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। सभी अभियोजकों द्वारा सरकार का पक्ष मजबूती से रखना चाहिए। उन्होंने कहा कुछ मामलों में समझौता हो जाता हैं तथा गवाह सैटल हो जाते हैं इसीलिए केस अधिक समय तक लंबित नहीं रहे और समय पर कानूनी कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि सरकारी पक्ष के गवाह को प्रारंभ में रखें गवाहों की सूची क्रम वार रखते हुए गवाही देने के लिए बूलाना चाहिए । सबसे पहले परिवादी के बयान कराना जाना आवश्यक है। गवाह सैटल नहीं हो इसीलिए कुछ नया सोच कर कार्य करना सुनिश्चित करें। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में लोक अभियोजको की बैठक समय-समय पर करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने लोक अभियोजकों के लिए बैठने की व्यवस्था के भवन निर्माण हेतु भूखंड आवंटन के लिए प्रस्ताव जिला कलक्टर से संपर्क कर भिजवाने भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने माल खाने में जमा माल का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गवाहों के बयानों की व्यवस्था विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी करवाई जा सकती हैं। बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद्र गुप्ता ने रोजमर्रा काम आने वाले एवं प्रभावित करने वाले बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही भविष्य में समस्याओं का किस प्रकार समाधान किया जा सके इसको संज्ञान में लाने पर विचार करने के बारे में सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए लंबित प्रकरणों का समय पर पूर्ण करना हमारे सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है। न्याय देने की व्यवस्था को सरलीकरण करने की भी व्यवस्था कराई जाना आवश्यक है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव गुप्ता द्वारा निर्माणाधीन कोर्ट कार्यालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फेज वन के पैकेज को पूर्ण करते हुए दूसरे फेज के निर्माण के लिए पत्र भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। बाड़ी में भी कोर्ट कार्यालय के पास लोक अभियोजकों के कार्यालय के लिए जमीन के आवंटन भिजवाने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित समस्त लोक अभियोजक मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply