DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अंगदान करने के निर्णय ने 5 लोगों को दिया नया जीवन,जिला कलक्टर ने मृतक के पिता को किया सम्मानित

अंगदान करने के निर्णय ने 5 लोगों को दिया नया जीवन,जिला कलक्टर ने मृतक के पिता को किया सम्मानित

अंगदान करने के निर्णय ने 5 लोगों को दिया नया जीवन,जिला कलक्टर ने मृतक के पिता को किया सम्मानित

धौलपुर। प्रदेश में 3 अगस्त से शुरू हुए अंगदान महादान अभियान के अवसर पर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सुरेश चंद्र को अपने पुत्र की मृत्यु उपरांत अंगदान करने पर प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया।साथ ही लोगों से अंगदान करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। जानकारी के अनुसार सेवाराम पुत्र सुरेशचन्द उम्र 17 वर्ष निवासी गंगादास का पुरा ग्राम पंचायत नेनोखर तहसील धौलपुर की 22 फरवरी 2021 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवारजनों द्वारा मृतक सेवाराम के अंगदान करने का बहुत ही साहसिक एवं सराहनीय निर्णय लिया गया, जिससे मृतक सेवाराम के किडनी, हार्ट, लीवर लग्स प्राप्त होने से पाँच व्यक्तियों को जीवनदान मिल सकेगा। मृतक सेवाराम के परिवारजनों द्वारा मानवता के लिए किये गये इस अदभुत त्याग के लिए जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान एवं मानवता की मिसाल पेश करने हेतु आभार व्यक्त किया।सेवाराम की मृत्यु उपरांत परिवारजन की ओर से 1 मार्च 2021 को अंगदान करने का जो पुनीत निर्णय लिया गया उसके फलस्वरूप 5 लोगों का जीवन बचाया जाना संभव हो सकेगा। सुरेश चंद एवं परिवार के इस फैसले से ही राजस्थान का 42 वां अंगदान किया जाना संभव हो पाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयन्तीलाल मीना, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजकुमार मीना, बीसीएमएचओ हरिओम, डीपीएम शशांक वशिष्ठ, प्रियंका त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *