DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई

धौलपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गये, कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे एकात्मबाद और मानववाद के प्रेरणा स्रोत थे, जिन्होंने राष्ट्र कल्याण की अवधारणा को केंद्र बनाकर जनसंघ की स्थापना की थी, कश्मीर के संबंध में एक देश, एक निशान, एक प्रधान का नारा दिया जो कि आज मोदी सरकार में साकार हो रहा है। अध्यक्ष ने मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में सेवा और सुशासन प्राथमिकता रही है एवं उनकी सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। कि वह आमजन को इन उपलब्धियों से लाभान्वित करवाए, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशंभर दयाल शर्मा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चरित्र बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखीl इस अवसर पर विनय परमार, डॉ मनोज शर्मा,मुकेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला, हरेंद्र राव, ऋतिक वर्मा, अनिल धारिया, विशाल सिंघल, प्रदीप सिसोदिया, उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *