DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

वीर सैनिकों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकेगा – डॉ. गर्ग

भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के नगला करन सिंह गॉव में बीएसएफ के हवलदार शहीद साहब सिंह बघेल की प्रतिमा का रविवार को अनावरण किया और विश्वास दिलाया कि शहीद के नाम से स्कूल अथवा सडका का नामकरण कराया जायेगा। अनावरण के बाद तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकेगा । उन्होंने कहा कि इन वीर जवानों के कारण ही आज देश सुरक्षित है और देशवासी सुख चैन से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद होने वाले वीर सैनिकों के परिवार के कल्याण के लिये पैकेज बना रखा है। उन्हांेने विश्वास दिलाया कि शहीद साहब सिंह के नाम से स्कूल के नामकरण का प्रस्ताव भी लम्बित है उसे शीघ्र पारित कराया जायेगा इसके अलावा बौरई से नगला करनसिंह तक की सडक का नाम भी शहीद के नाम पर करने का प्रस्ताव भी शीघ्र पारित कराया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की पेयजल एवं सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध करानथे।की मांग को शीघ्र पूरा कराने का विश्वास दिलाया। प्रारम्भ में शहीद के भाई चन्दन सिंह ने बताया कि उनका भाई साहब सिंह बघेल वर्ष 2013 में कश्मीर में शहीद हो गये थे।इस अवसर पर पूर्व प्रधान निहाल सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल ,सरपंच रवि मुरवारा , बंटी गांवरी, दिनेश, बृज बिहारी बघेल,धर्मेन्द्र सिंह बघेल ,जितेन्द्र बघेल एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे संचालन राकेश होल्कर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *