DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्थानांतरण को लेकर सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक,17 मई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन जयपुर में

स्थानांतरण को लेकर सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक,17 मई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन जयपुर में

स्थानांतरण को लेकर सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक,17 मई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन जयपुर में

धौलपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मुख्य मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए राजस्थान एकीकृत शिक्षक संघ धौलपुर ने पंचायत समिति परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से बैठक का आयोजन किया। प्रदेश महामंत्री चंद्रभान चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ढाई लाख तृतीय श्रेणी शिक्षक अपने तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक उनके स्थानांतरण को लेकर कोई नीति तैयार नहीं की हैं। जिसके चलते तृतीय श्रेणी शिक्षको का लंबे समय से स्थानांतरण नही हों पा रहा हैं और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब समय आ गया है कि समूचा शिक्षक समाज एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई को लड़े। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर आंदोलन का आगाज किया जाएगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 10 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर आंदोलन का आगाज तीव्र गति से किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 1 मई से ब्लॉक स्तर से होगी। वहीं, 10 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 17 मई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन जयपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर,जिला अध्यक्ष भगवान सिंह मीना, रेणुका चौधरी, मधु यादव , इंद्रा सैनी, अंजुवाला,सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *