शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत नेविरोध-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
धौलपुर ।राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत ) के प्रान्तीय आव्हान पर शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए स्थानांतरण नीति बनाकर पारदर्शी तरीके से तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों के उनके गृह जिले में स्थानांतरण करने, उपप्रधानाचार्य के 50% पदों पर सीधी भर्ती करने आदि मांगों को लेकर आज प्रदेश के ब्लाक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिए गए। प्रदेश प्रवक्ता यादवेन्द्र शर्मा ने वताया कि शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर संगठन लम्बे समय से आन्दोलन कर सरकार का ध्यान शिक्षकों की वाजिब मांगों की ओर आकर्षित किया है। लेकिन सरकार के कार्यकाल को साढे चार साल का समय हो गया परन्तु नतो सरकार ने तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांतरण किए और नही सरकार ने शिक्षकों की अन्य वाजिब मांगों का निराकरण किया है।इसलिए संगठन ने आज शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने,स्थानांतरण नीति बना कर पूर्ण पारदर्शी तरीके से तृतीय श्रेणी शिक्षको के स्थानांतरण करने ,उपप्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती कर रिक्त पदों को भरने भरने आदि मांगो को लेकर ब्लाक मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिए गए। धौलपुर जिला मुख्यालय पर संगठन ने विरोध-प्रदर्शन किया और एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिलामंत्री बृजमोहन शर्मा और संयोजक संघर्ष समिति अविनाश अग्रवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की वाजिब मांगों का अबिलम्ब निराकरण करें अन्यथा संगठन को आन्दोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पडेगा। विरोध प्रदर्शन में संरक्षक रामगोविन्द शर्मा, बृजमोहन शर्मा, अविनाश अग्रवाल, श्यामवरन कांसल, आरिफ खान, केदारलाल शर्मा, सतीश उपाध्याय, कैलाशी प्रसाद, ज्ञानदीप यादव, रामकुमार शर्मा, दाऊदयाल शर्मा, अरविंद सिंह, अनुपम आदि शिक्षक शामिल हुए। इसी प्रकार से बाडी, बसेडी, राजाखेडा, सैपऊ में भी संगठन द्वारा ज्ञापन दिए गए।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply