ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
धौलपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वावधान में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर स्थानीय संघ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां में 17 मई से संचालित किया जा रहा था। जिसका 25 जून को समापन आयोजित किया गया। शिविर संचालक ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि इस शिविर के मुख्य अतिथि कीरतराम त्यागी समाज सेवी रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा बालक बालिकाओं द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शिविरीय जीवन में सीखी गई कलाओं को अपनाने पर बल देते हुए सभी को प्रेरित किया। बालिकाओं द्वारा तैयार किये गए कार्यों को देखकर प्रसन्न हुए और प्रभावित होकर प्रशंसनीय बताया।बालिकाओं द्वारा लय ताल के ढोलक बजाते हुए गायन कला का प्रदर्शन किया गया।बालिकाओं द्वारा सिलाई मशीन से तैयार किये गये वस्त्रों के नमूनों की सराहना की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम को बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर संचालक ओमप्रकाश लोधा ने बताया शिविर में कम्प्यूटर प्रशिक्षण, मेंहदी, सिलाई कार्य, वादन, गायन, ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स आदि विविध कलाएं सिखायी गई है।जो जीवनोपयोगी है। इससे बालिकाएं अपने जीवन में स्वरोजगार अपना सकती है। मुख्य अतिथि कीरतराम त्यागी के हाथों से प्रमाण पत्रों का वितरण करवाया गया। सुरेश चन्द वर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्याराम कुशवाह, सचिन, पिंकी त्यागी, करिश्मा राजपूत ,अमित कुमार,श्रीभगवान गोस्वामी,कृष्ण गोस्वामी, रवींद्रसिंह ,हर्षिता अग्रवाल,लता पटेल, प्राची त्यागी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्याराम कुशवाह ने किया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply