DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

धौलपुर। किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर एवं प्रयत्न संस्था धौलपुर के संयुक्त तत्वाधान में “नवचेतना जीवन कौशल औषधि शिक्षा मॉड्युल’’ पर आधारित शराब, नशीली दवाओं व तम्बाकू पदार्थों के विरूद्ध आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर के छात्र-छात्राओं के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर/रैली का आयोजन किया।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर पर तो विपरीत प्रभाव पड़ता ही है, पीड़ित का पूरा व्यक्तित्व इससे इससे प्रभावित होता है। नशा सम्पूर्ण परिवार के लिए घातक है। यह परिवार की आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है,जिससे समस्याओं की नवीन श्रृंखला परिवार में शुरू हो जाती है। घरेलू हिंसा, कर्जा, सामाजिक उपहास, स्वास्थ्य समस्या इत्यादि इसके ही परिणाम हैं। नशे की प्रवृत्ति व्यक्ति को अपराधों की ओर अग्रसर करती है। इसके पश्चात् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनीता मीणा द्वारा महात्मा गांधी विद्यालय से विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली महात्मा गांधी विद्यालय से रवाना होकर छावनी गांव पर पहुँची। रैली में स्कूली बच्चों द्वारा तख्तियां, नारे एवं बैनर आदि के माध्यम से नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया। रैली में बच्चों द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता नारों वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रयत्न संस्था के राकेश तिवारी, रजनी जैन, रीना त्यागी, सरनाम सिंह, चाईल्ड लाइन की टीम, विद्यालय के अध्यापकगण, स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम व प्राधिकरण के कर्मचारीगण इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *