DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजस्थान बोर्ड 10 वी रिजल्ट में भी चमके बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी के छात्र

राजस्थान बोर्ड 10 वी रिजल्ट में भी चमके बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी के छात्र

राजस्थान बोर्ड 10 वी रिजल्ट में भी चमके बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी के छात्र

बाडी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2023 का माध्यमिक, प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।जिसमे धौलपुर जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी की दसवीं की छात्राओं ने जिले में शानदार अंक हासिल कर फहराया परचम।जिसमे 97,50% अंक प्राप्त करके छात्रा वर्ग में अनुष्का यदुवंशी ने प्राप्त किया जिले में प्रथम स्थान , काजल कुमारी ने 93.83% प्राप्त कर विद्यालय में किया द्वितीय स्थान प्राप्त,वहीं 92.33% के साथ कनक गर्ग तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह पलक शिवहरे ने 91.50% ,तमन्ना 91.17% ,सिमरन पाराशर 90. 50% पूजा शुक्ला 90.17% प्राची माहौर 90 .17% तनु मित्तल 89.83% प्रांसी मंगल 88.17%, प्राची माहोर 88% लवी गोयल 85.33% टीनू सारस्वत 85.33% सुमन शर्मा 85.33% ,मान्यता शर्मा 85%, स्नेहा शर्मा 85% ,सादिका बानो 85% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम किया। इस अवसर पर छात्राओं के साथ अभिभावकों का भी किया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने अभिभावकों एवं छात्राओं का मुंह मीठा कराया एवं छात्राओं को दी उज्जवल भविष्य के लिए दी बधाई।इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य कुमरपाल ,नरेंद्र मीणा, बशारत अली, मुन्ना लाल शर्मा, विष्णु पाराशर, मनीष यादव, योगेश कुमार पालीवाल रामदास तरुण ,राजू शर्मा उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *