विद्यार्थियों ने गांवों का किया आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण
धौलपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर के तीसरे दिन का प्रारंभ योग एवं आसन के द्वारा डॉ लाजपत शर्मा,योगाचार्य के द्वारा किया गया आज शिविरार्थियो ने गांव सांडा मे आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण किया। सभी स्वयंसेवकों ने गांव के अंदर,स्वच्छता ,स्वास्थ्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण जागरूकता से संबंधित एक रैली निकाली।उन्होंने अंबेडकर पार्क मे श्रमदान एवं स्वछता के कार्य किये कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ओपी उपाध्याय एवं गौरी दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया।बौद्धिक संगोष्ठी के अंतर्गत प्रोफेसर एस एन त्रिपाठी,आर.बी.एस कॉलेज आगरा ने जलवायु परिवर्तन पर व्याखान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मनुष्य जीवन ही नही समस्त जीव जंतु संकट मे पड़ सकते है।मुख्य अथिति का स्वागत प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर नीरज बाबू सिसोदिया,डॉ अर्चना शर्मा, डॉ के के उपाध्याय,अंशुल सोनी, रोहिताश सिंह,हर्ष गौड़,
वैभव सोनी,रामकुमार ,शिवानी
गर्ग,पल्लवी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply