DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

फ्लैग शिप योजनाओं की क्रियान्विति एवं शिक्षण कार्य में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाईलापरवाह शिक्षक व संस्था प्रधानों के विरुद्ध विभाग सख्त

फ्लैग शिप योजनाओं की क्रियान्विति एवं शिक्षण कार्य में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाईलापरवाह शिक्षक व संस्था प्रधानों के विरुद्ध विभाग सख्त

फ्लैग शिप योजनाओं की क्रियान्विति एवं शिक्षण कार्य में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाईलापरवाह शिक्षक व संस्था प्रधानों के विरुद्ध विभाग सख्त

धौलपुर। जिले में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण एवं सम्बलन प्रदान किया जा रहा है। राज्य सरकार एवं विभागीय योजनाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के चलते सीबीईओ दामोदर लाल मीणा द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य व शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन प्रत्येक पीईईओ व यूसीईओ कार्य योजना बनाकर करें इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि हर स्कूल की प्रगति विभागीय मंशानुरूप हो। उन्होंने बताया कि निदेशक महोदय के आदेशों की पालना में बेहतर तरीके से शिक्षण व्यवस्था व विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति में लापरवाही बरतने वाले संबधित प्रभारी, पीईईओ,यूसीईईओ संस्था प्रधानों पर कार्रवाई की जाएगी।
इन स्कूलों का किया निरीक्षण-
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना ने राउमावि टांडा का 22 जुलाई को आकस्मिक निरीक्षण किया ।मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दूध वितरण तत्काल प्रार्थना सभा के बाद न किये जाने व पोषाहार मीनू ,बाल गोपाल योजना का विवरण व पोषाहार प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर विद्यालय में रसोई घर की दीवाल पर अंकित न करने,कुक कम हेल्पर द्वारा खाने के बर्तन स्वयं के द्वारा साफ न करने व विद्यार्थियों के भोजन हेतु पर्याप्त थाली व बर्तन के न होने के कारण शिक्षण कार्य का समय विद्यार्थियों को देर 12बजे तक पोषाहार खिलाने, खाद्यान्न भंडार कक्ष में टंकियों में खाद्यान सुरक्षित न रखे जाने, खाद्यान का भंडार कक्ष में बिखरा होने तथा भंडार कक्ष की सफाई न कराये जाने जैसी गंभीर अनियनितता पाई गईं जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि बार बार निर्देशित करने के बाबजूद निरीक्षण दिवस में पंचायत शिक्षक द्वारा पोषाहार का चार्ज संभालने, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का बिना यूनिफॉर्म आना वअधिकांश शिक्षकों द्वारा दैनंदिनी न भरा जाना ,पोषाहार रिकॉर्ड सेनेटरी नेपकिन वितरण में दिन व दिनांक का संधारण न करना, शौचालयों में गंदगी का पाया जाना ,विद्यार्थियों उपस्थिति 9 बजे तक ऑनलाइन न करना जैसी अनियमितता देखने को मिली जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 3 कक्षाओं में उपस्थिति पंजिका के प्रथम पृष्ठों की पूर्ति नहीं की गई तथा अनुपस्थिति विद्यार्थियों के कॉलम भी खाली पाए गए जिसकी पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार सुधार नहीं करने पर संबधित उत्तरदायी संस्था प्रधान एवं कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई प्रस्तावित की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *