धौलपुर l राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकार के बहुउददेशीय कार्यक्रम राजीव गाँधी युवा मित्र की वास्तविक प्रगति का मापन करने के लिए 9 मार्च से 11 मार्च तक धौलपुर ज़िले के सभी ब्लॉकों में जाकर उच्च अधिकारियों द्वारा जाँच की गई जिसमें संयुक्त निदेशक जीवनांक अशोक कुमार वर्मा,जिले के ओआईसी दिलीप सिंह बारहठ,एओआईसी दिनेश शेरवानी ,सहायक निदेशक मुकेश कुमार,जिला प्रभारी मनोज गुर्जर,धौलपुर बीएसओ अमृत लाल मीना ने फ़ील्ड में जाकर समस्त आरवायएमपी के कार्यों की जाँच की एवं लोगों से उनके कार्यों का फ़ीडबैक लिया।सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 28 राजीव गाँधी युवा मित्र कार्यरत हैं जिन्हें प्रतिदिन लगभग 30 परिवारों से मिलकर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी के साथ साथ जॉब कार्ड,चिरंजीवी योजना में पंजीयन/रिन्यू करवाना, पेंशन सत्यापन, पालनहार,कृषि विभाग आदि के बारे मेन बताकर गूगल फ़ॉर्म भर रहे हैं बाद में उनके कार्यों की जाँच फ़ोन के माध्यम से भी की जाती है। मुकेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कार्यरत राजीव गाँधी युवा मित्रों को शहरी क्षेत्रों में कार्य करने के इच्छुक परिवारों के जॉब कार्ड बनवाकर ई मित्र से तैयार करवाकर नज़दीकी शहरी निकायों में शहरी रोज़गार गारंटी योजना में काम पाओ अभियान के तहत कार्य करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसको लेकर जयपुर से उच्च अधिकारियों द्वारा वीसी के माध्यम से निर्देश दिए गए .
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply