सोवरन सिंह सिकरवार , मेघराज सिंह शेखावत ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए 51 हजार की राशि प्रदान की
धौलपुर । महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के नागर गांव में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राजाखेड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी सोवरन सिंह सिकरवार की ओर से 51000 रुपए एवं एम आर एस ग्रुप के मालिक मेघराज सिंह शेखावत की ओर से 51000 रुपए महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सहयोग के लिए कमेटी को दिए गए । मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राजाखेड़ा विधानसभा के समाजसेवी सोवरन सिंह सिकरवार ने कहा कि समाज को संगठित करके साथ लेकर चलने की बात कही । सोवरन सिंह ने बताया कि धौलपुर जिले में पहली बार हुए इस तरह के आयोजन समाज का परिचय देते हैं कि समाज में राजपूती अभी जिंदा है । कार्यक्रम में राजपूत समाज के कई दिग्गजनेताओं,समाजसेवियों सहित हजारों की संख्या में समाजजन मौजूद रहे ।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply