बेबी लीग फुटबॉल फाइनल मुकाबले में सोना ब्रिक्स तसीमों विजयी
धौलपुर । खिलाड़ी खेल के समय हार जीत को पैर रखते हुए खेल भावना का परिचय दें और खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करें उक्त वक्तव्य जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहे। अनिल कुमार अग्रवाल भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि धौलपुर में खेल प्रतिमाएं अपने खेल के माध्यम से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित करें । उन्होंने वेबी लीग के सफल आयोजन के लिए आयोजनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभापति नगर परिषद खुशबू सिंह ने कहा कि जीतने वाली टीम धन्यवाद की पात्र है । लेकिन ऐसा नहीं है कि हारने वाली की टीम का प्रदर्शन में कोई कमी हो, दोनों ही टीमों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, वे फाइनल मुकाबले में बराबरी होने के बाद पेनल्टी सूट में भी बराबरी पर रहे। लेकिन सडन डेथ में खालसा को हर का सामना करना पड़ा। इसलिए दोनों ही टीमें मेरी नजर में बधाई की पात्र है।जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गर्ग ने कहा कि आयोजन को लेकर सभी ने जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए हम उन सब का आभार व्यक्त करते हैं और निकट भविष्य में भी हमारे द्वारा इस आयोजन को बड़े स्तर पर कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। सचिव गुरमीत मान ने कहा कि हमारा प्रयास धौलपुर के सब जूनियर खिलाड़ियों को तैयार करना है, जिससे आने वाले समय में फुटबॉल में धौलपुर का भविष्य स्वर्णिम बन सके। इससे पूर्व सेमी फाइनल मुकाबला रेनी हॉस्पिटल व सोना ब्रिक्स के मध्य खेला गया जिसमें सोना ब्रिक्स तसीमों विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल डॉ रामकेश व खालसा फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया । जिसमें खालसा क्लब विजयी रही। फाइनल मुकाबला खालसा फुटबॉल क्लब वी सोना ब्रिक्स तसीमों के मध्य खेला गया जिसमें सडन डेथ पेनेल्टी शूट से सोना ब्रिक्स तसीमों विजयी रही ।इस दौरान निखिल अग्रवाल, डॉ रामकेश सिंह परमार, प्रिंस जैन ,संदीप राना ,असलम खान रामप्रकाश रजनी , मनीष शर्मा, राकेश यादव शारीरिक शिक्षक परमजीत वैंस, राकेश परमार राजेंद्र सिंह राणा, सुभाष पाराशर, नीरज बघेल, हरि मोहन भूपेंद्र परमार नरेंद्र शर्मा, मोहम्मद जाकिर हुसैन ,अजय बघेल उपस्थित रहे।मंच का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरि बाबू शर्मा व रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply