एसएमसी एसडीएमसी के एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
धौलपुर। एसएमसी व एसडीएमसी के एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का ब्लॉक स्तरीय आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्फेंट स्कूल धौलपुर में आयोजित हुआ। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। एसीबीईओ सविता सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व विभाग की मंशानुरूप चलाये जा रहे कार्यक्रम में मन से सहभागिता निभानी चाहिए। केआरपी भगवान सिंह मीना ने एसएमसी और एसडीएमसी के विभिन्न चरणों पर संक्षिप्त जानकारी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की । उन्होंने बताया कि एसएमसी और एसडीएमसी की मजबूत भागीदारी और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देकर ही विद्यालय का विकास संभव है। प्रशिक्षण कार्यशाला में परिचय सत्र एवं सहजता की गतिविधियाँ आयोजित की गई।
सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा,हमारा अपना विद्यालय,एसएमसी व एसडीएमसी के कर्त्तव्य एवं भूमिका,एसएमसी व एसडीएमसी का महत्व, निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011,शिकायत,समस्या निराकारण प्रक्रिया, विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी एवं गठन,विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एसडीएमसी की कार्यकारिणी एवं गठन,एसएमसी व एसडीएमसी के दायित्व, विद्यालय से जुड़े विभिन्न हितधारकों के दायित्व,एसएमसी, एसडीएमसी के मुख्य कार्य, स्वच्छ विद्यालय, नामांकन ठहराव एवं उपस्थिति,मिड-डे मील, जनसहयोग,
विद्यालय विकास योजना निर्माण एवं एसएमसी, एसडीएमसी का योगदान, विद्यालय योजना निर्माण में ध्यान रखने योग्य बिन्दु,योजना निर्माण हेतु आवश्यक प्रपत्र,अभिभावक शिक्षक वार्तालाप, सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, शैक्षिक उपलब्धि,समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020, समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्राप्त अनुदान,स्वच्छता अनुदान लक्ष्य प्राप्ति हेतु अन्य वित्तीय प्रावधान,वित्तीय नियम एवं लेखा प्रक्रिया,शिक्षा अन्तर्गत संचालित कार्य,ज्ञान संकल्प पोर्टल (मुख्यमंत्री विद्यादान कोष) पूर्व छात्र – छात्रा और दानदाता सम्मेलन आयोजन,पीएम श्री योजना,आँगनबाड़ी समन्वयन पूर्व प्राथमिक शिक्षा,शाला जल स्वच्छता एवं शिक्षा कार्यक्रम,स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन,शाला सम्बलन कार्यक्रम फाउण्डेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी ,समावेशी शिक्षा,सामुदायिक गतिशीलता,व्यावसायिक शिक्षा
,स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय योजना राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल,विद्यालयों को स्टार रेटिंग,जेण्डर संवेदनशीलता,आईसीटी योजना,प्राइवेट विद्यालय पोर्टल,बाल संरक्षण आदि पर विचार रखे। प्रधानाचार्य नरेश कुमार जैन,सुक्खो देवी रावत,वेद प्रकाश कर्दम,अजय सिंह चौधरी सहित अन्य ने अपने स्कूल के विकास के अनुभव साझा किए। आरपी लोकेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मातादीन शर्मा, लक्ष्मीनारायन सिंह,विनोद कुमार बंसल,ब्रजेश कुमार उपाध्याय, दुर्गेश कुमार, उपमा शर्मा,नरेंद्र सिंह मीणा,मोहर सिंह,महेश चंद,राजेश कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता,माता प्रसाद,शिवराज सिंह मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply