शिवहरे समाज ने कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग
धौलपुर। शिवहरे (कलाल) समाज जिला धौलपुर द्वारा अध्यक्ष रवि शिवहरे के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के विरुद्ध कथा वाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री बागेश्वर धाम द्वारा जो अपमानजनक टिप्पणी की गई है उससे पूरे देश के कलाल समाज की भावनाएं आहत हुई हैं समाज ने सभी स्तरों पर मांग उठाई है। रामू जायसवाल ने कहा कि कथा वाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और वह लिखित में एवं मीडिया के सामने आकर माफी मांगे और भविष्य में किसी भी समाज के महापुरुष,धर्मगुरु, के विरुद्ध किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी ना करें ।श्याम शिवहरे ने कहा कि सभी समाज सनातन धर्म के अंतर्गत आते हैं कथा वाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री सनातन धर्म के उत्थान की बात करते हैं लेकिन इस तरह के भड़काऊ बयान देकर वह सनातन धर्म के विभिन्न जातियों में वैमनस्यता पैदा कर रहे हैं इससे समाज विभिन्न वर्गों में बट जाएगा और हिंदू धर्म और सनातन धर्म का कभी उत्थान नहीं हो सकेगा। धीरेंद्र कुमार शास्त्री कथा वाचक हैं और अपनी कथा में वह लोगों को जोड़ने का काम करें तोड़ने का काम नहीं करें शिवहरे (कलाल) समाज द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कथा वाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान , श्याम शिवहरे, लक्ष्मीनारायण शिवहरे,रवि शिवहरे, अशोक शिवहरे, गोविंद कोठारी, हरीबाबू, राम शिवहरे,जगन्नाथ शिवहरे, जमुनादास शिवहरे,आशीष शिवहरे,अजय शिवहरे, राहुल शिवहरे उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply