DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य कराये जाने के खिलाफ शिक्षक संघ शेखावत ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य कराये जाने के खिलाफ शिक्षक संघ शेखावत ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य कराये जाने के खिलाफ शिक्षक संघ शेखावत ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

धौलपुर । राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रान्तीय आव्हान पर शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य कराऐ जाने के खिलाफ एवं 26 जनवरी 2023 (गणतंत्र दिवस) से गैर शैक्षिक कार्यो के बहिष्कार का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तौमर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को दिया।

प्रदेश प्रवक्ता यादवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 के अनुसार कक्षा कक्ष में अध्यापन, राष्ट्रीय जनगणना, निर्वाचन तथा प्राकृतिक आपदा के कार्यों के अलावा बीएलओ सहित तमाम गैर शैक्षिक कार्य कराये जा रहे हैं जिसका संगठन लम्बे समय से विरोध कर रहा है।

शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य नही कराये जाने के लिए मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार ने भी 5 जून 2020 को इस सम्बन्ध में आदेश निकाल कर शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य नही कराये जाने के निर्देश प्रदेश के उच्चाधिकारियों को जारी किए हैं। तथा भारत निर्वाचन आयोग ने भी शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ आदि शैक्षिक गैर कार्य में नही लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं लेकिन प्रदेश के तमाम प्रशासनिक एवं अन्य उच्चाधिकारी आये दिन शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षिक कार्यों में लगाकर शिक्षकों के अध्यापन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसलिए संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महावीर सिहाग ने बीकानेर में आयोजित प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन में हमें पढाने दो का नारा देकर 26 जनवरी 2023 से शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य कराये जाने के बहिष्कार का ऐलान किया है।

Read Also परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह को गुड सेमेरिटन के रूप में राज्य स्तरीय सम्मान

इस सम्बन्ध में संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन देकर शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य नही कराए जाने का अनुरोध किया है। लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों पर अभी भी जबरन गैर शैक्षिक कार्य थोपे जा रहे हैं। इसलिए संगठन के प्रान्तीय आव्हान पर आज बुधवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर संगठन की सभी जिला शाखाओं ने जिला कलेक्टर के माध्यम से 26 जनवरी 2023 से गैर शैक्षिक कार्यो के बहिष्कार का ज्ञापन दिया है।

इसी प्रकार संगठन के प्रान्तीय आव्हान पर शिक्षकों के सभी संवर्ग के शिक्षकों के लिए स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर, इच्छुक सभी थर्ड ग्रेड अध्यापकों के स्थानांतरण करने और रिक्त पदों को नई भर्ती से भरने एवं उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान करने को लेकर संगठन द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को प्रथक से ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता यादवेन्द्र शर्मा, संरक्षक रामगोविन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष विशाल गिरी गोश्वामी, बृजमोहन शर्मा एवं जसेन्द्र सिंह सहित शिक्षक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *