शांतिकुंज हरिद्वार ब्रह्मवादिनी टोली का भव्य स्वागत किया
धौलपुर 30 जनवरी। शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में सेल दीदी की प्रेरणा से ब्रह्मवादिनी टोली शांतिकुंज हरिद्वार का धौलपुर आगमन पर गायत्री परिवार ट्रस्ट धौलपुर एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ब्रह्मवादिनी टोली शांतिकुंज हरिद्वार से उड़ीसा के सोनभद्र टांटा में 51 कुंडीय एवं 108 कुंडीय यज्ञ करने के लिए रवाना हुई है। ब्रह्मवादिनी टोली में संध्या तिवारी,शिवानी,ममता मंजरी,चंपा सलाम,उमा गड़िया,रत्ना धीवर,रामानंद कुमार सहित अन्य सदस्यों का दल गायत्री परिवार की सेल दीदी की प्रेरणा से उड़ीसा के लिए रवाना हुआ है। ब्रह्मवादिनी टोली के द्वारा महिला सशक्तिकरण, यज्ञ,हवन,वृक्षारोपण,शांति सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। धौलपुर में ब्रह्मवादिनी टोली का गायत्री परिवार द्वारा फूलमालाओं से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर गायत्री परिवार के उप मुख्य ट्रस्टी धीरसिंह जादौन,एडवोकेट नत्थी लाल शर्मा,जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दयाकांत सक्सेना,राजेंद्र प्रसाद शर्मा,भरत कुमार शेफाली,मनोज कुमारी, भगवान सिंह मीना, ओम प्रकाश लोधा, नरेंद्र यादव, नत्थी लाल वर्मा, बंटी परमार सुरेशचंद शर्मा,मौजीराम,राजू सक्सेना,संजय सहित अन्य मौजूद रहे।
शांतिकुंज हरिद्वार ब्रह्मवादिनी टोली का भव्य स्वागत किया
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply