दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की आवश्यकता पर सेमिनार का आयोजन
धौलपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा शनिवार को भार्गव वाटिका में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक विषय पर सेमिनार का आयोजन संस्था के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।सेमिनार को संबोधित करते हुए माहिर हसन रिजवी ने युवाओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलाते हुए कहा कि जीवन अनमोल है वाहन चलाते समय आकस्मिक दुर्घटनाओं में हेलमेट जीवन रक्षक का कार्य करता है बिना हेलमेट पहने आकस्मिक दुर्घटनाओं में युवा पीढ़ी अधिक शिकार हो रही है। इनर व्हील की अध्यक्ष आकांक्षा भार्गव ने वाहन चलाते समय हेलमेट एवम् यातायात नियमों का पालन करने का आव्हान किया। सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा आमजन में हेलमेट पहनने,रक्त दान, नेत्र दान,प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण आदि विभिन्न विषयों पर चलाएं जा रहे जागरुकता अभियानों के माध्यम से सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागेदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। सेमिनार में डॉ प्रज्ञा दीप वर्मा एवम् विमल भार्गव ने वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग आकस्मिक दुर्घटना में होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है।हेलमेट पहनने को अपनी आदत बनाए । इस दौरान सेमिनार में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply