स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने की सैनेटरी नेपकिन यूनिट की स्थापना
धौलपुर।जिले में राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वयं सहायता समूह की 28 महिलाओं ने मिलकर एक उत्पादक ग्रुप का गठन कर मनियां के हिनौता गाँव उड़ान योजना के तहत सैनेटरी नेपकिन पैंड यूनिट की स्थापना की है। इस यूनिट का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद एवं डी पी एम धौलपुर शीशराम यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ शाखा प्रवन्धक पी एन वी मनियां हिनौता गाँव के सरपंच, जिला प्रबन्धक राजीविका धौलपुर एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहें। राज्य सरकार के द्वारा गरीब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका संवर्धन हेतु उत्पादक ग्रुप बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने व महिलाओं को समाजिक रूप से सशक्त बनाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है।


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply