DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के सैक्टर प्रभारी अधिकारियों एवं पुलिस सैक्टर अधिकारियों की द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के सैक्टर प्रभारी अधिकारियों एवं पुलिस सैक्टर अधिकारियों की द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के सैक्टर प्रभारी अधिकारियों एवं पुलिस सैक्टर अधिकारियों की द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

धौलपुर।नगर परिषद सभागार में सोमवार को विधानसभा आम चुनाव 2023 में नियुक्त सेक्टर एवं पुलिस सैक्टर अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने सेक्टर अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अति संवेदनशीलता मैपिंग, वोटिंग, मॉक पोल, और ईवीएम मशीन के संचालन आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करना सुनिश्चित करें। शांतिपूर्ण मतदान करवाना हमारी प्राथमिकता है। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, सेक्टर अधिकारी के कर्तव्य और दायित्व, वैब कास्टिंग, वीडियोग्राफी के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अति संवेदनशीलता मैपिंग एवं क्रिटिकल बूथ के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी उनको आवंटित क्षेत्रा के भूगोल का अच्छे से अध्ययन करें और भयग्रस्त मतदाताओं का चिन्हीकरण करें एवं उन्हें भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्स्वत करें। सभी सेक्टर अधिकारी उनसे संबंधित क्षेत्रा का प्रत्येक दृष्टिकोण से भ्रमण करें। बूथ क्षेत्रा के सभी कार्मिकों का संपर्क नंबर साथ रखें जिससे बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी ने आदर्श आचार संहिता, मतदान प्रक्रिया एवं मतपत्रा लेखा के बारे जानकारी दी। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आवागमन के साधनों एवं रास्तों तथा पूरे सैक्टर का दौरा करने में लगने वाले समय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। सैक्टर प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में लोगों से व्यक्तिगत तौर पर जाकर मिलें और वहां पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था हो तो संबंधित अधिकारी को दुरस्त करने के लिए सम्पर्क करें तथा क्षेत्र के बीएलओ,पटवारी,ग्राम सचिव और प्रबुद्धजनों के मोबाईल नम्बर की सूची अपने पास रखें। भ्रमण के दौरान क्षेत्रों में पाई गई कमियों को दुरस्त किया गया है या नहीं इसकी सूचना अपने अपने क्षेत्रा के रिटर्निंग अधिकारियों को उपलब्ध करायें तथा शेष रहे कार्यों को व्यक्तिगत रुचि लेकर अविलम्ब पूर्ण कराने की कार्यवाही करवायें। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर धौलपुर, रिटर्निंग ऑफिसर राजाखेडा, रिटर्निंग ऑफिसर बसेडी, रिटर्निंग ऑफिसर बाडी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *