आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तगर्त ताजपुर पंचायत में संकल्प सप्ताह का आयोजन
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तगर्त संकल्प सप्ताह का आयोजन
धौलपुर ।जिले के बसेडी उपखंड में स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज विभाग और पिरामल फाउंडेशन सहयोगी संस्था नीति आयोग के सहयोग से संकल्प सप्ताह के प्रथम दिवस की थीम सम्पूर्ण स्वास्थ एक संकल्प का आयोजन किया गया। जिसमे ताजपुर पंचायत सरपंच मलखान ने स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण करा के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को लोगों को समझाया।
कार्यक्रम के तहत कुल 30 से अधिक वयस्को, 15 बच्चों की और 6 गर्भवती महिलाएं की जाँच की गई । तथा गेरसंचारी रोगों की भी स्क्रेनिग की गई और साथ ही एएनएम के साथ डोर टू डोर विजिट करके लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया तथा ड़ेंगू के प्रकोप और उसके प्रसार से बचाव के बारे में भी बताया गया ।इस दौरान ,सरपंच मलखान, एएनएम विमलेश ,आशा शारदा देवी और पीरामल फाउंडेशन की टीम उपस्थित रहीं।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply