समता सैनिक दल के पदाधिकारीयो ने किया बसेड़ी विधायक संजय जाटव का स्वागत
बसेड़ी। समता सैनिक दल के पदाधिकारी ने गुरुवार को विधानसभा बसेड़ी विधायक संजय जाटव का किया भव्य स्वागत किया। संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतीक चिन्ह देकर , फूल मालाओं से समता सैनिक दल के पदाधिकारी ने उनके निवास स्थान सरमथुरा पहुंचकर भव्य स्वागत किया ।आपको बता दें कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बसेड़ी से कांग्रेस से उम्मीदवार संजय जाटव 27200 मतो से विजयी हुये। इस मौके पर समता सैनिक दल के राष्ट्रीय सचिव बी के कंचन बौद्ध , कोषाध्यक्ष राजेश बौद्ध , संगठन सचिव दिलीप बौद्ध ,बंटी बौद्ध रामधन ,कालीचरण जी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply