DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बजट घोषणा में कर्मचारियों की मांगों के लिए महासंघ ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बजट घोषणा में कर्मचारियों की मांगों के लिए महासंघ ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

धौलपुर । बजट घोषणा में कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने धौलपुर जिला मुख्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ अनुष्ठान कर लंबित मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया महासंघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों को प्रमुख मांगों वेतन विसंगतियों को दूर करने और तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण खोलेने,चयनित वेतनमान (एसीपी) का लाभ 9, 18 व 27 वर्ष के स्थान पर 8,16, 24 व 32 वर्ष पर पदोन्नति पद के समान ,ग्रेड- पे 2400 व 2800
के लिए बनाए गए पे-लेवल को समाप्त कर केंद्र के अनुरूप पे मैट्रिक्स क्रमशः 25500 – 81100 एवं 29200-92300 निर्धारित की जाए। मंत्रालयिक कर्मचारियों को सचिवालय कर्मचारियों के समान पदोन्नति लाभ दिया जाए , घोषणापत्र के अनुरूप जनता जल योजना कर्मी, होमगार्ड, आंगनबाड़ी कर्मियों, सीसीडीयू एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंशकालीन रसोईये व चौकीदार, संविदा कर्मियों, एनआरएचएम एवं एनयूएचएम कर्मियों, पैरा टीचर्स, उर्दू पैरा टीचर्स, लोक जुंबिश कर्मियों, शिक्षाकर्मियों, विद्यार्थी मित्रों, पंचायत सहायकों, प्रेरक, लैब टेक्नीशियन व संविदा कर्मी ,पशुधन सहायक आदि सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करना, कर्मचारियों के लिए स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाई जाए।
ग्रामीण भत्ता 10% , केंद्र के अनुरूप राज्य में एमटीएस का पद , दो से अधिक संतान होने के कारण पदोन्नति से 5 वर्ष/ 3 वर्ष वंचित किए जा चुके राज्य कर्मचारियों को उनकी पदोन्नति उपरांत मूल वरिष्ठता प्रदान की जावे।अर्जित अवकाश की सीमा 300 दिवस से बढ़ाकर सेवानिवृत्ति तक जोड़ने की घोषणा की जाए । पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि का लाभ 80 वर्ष पर 20% देने के स्थान पर 65,70,75 व 80 वर्ष पर क्रमशः 5- 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि करना आदि शामिल है। महामंत्री योगेश पाण्डे ने चेतावनी दी है कि यदि बजट में कर्मचारी वर्ग की अनदेखी की गई तो कर्मचारी महासंघ आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर चंद्रभान चौधरी, योगेश पाण्डे,अशोक कुलश्रेष्ठ, होमेश्वर्, कप्तान सिंह, त्रिलोक सिंह यादव,साहब सिंह, राकेश प्रजापति, राजवीर बघेला, घनश्याम शर्मा, भारत गुर्जर, हरेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा, अमित मित्तल, हेमंत परमार, आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *