500रू. में गैस सिलेण्डर लेना है तो लानी होगी गैस बुकिंग रसीद
धौलपुर।इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत बीपीएल और पीएम उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों को 500रू. में एलपीजी गैस सिलेण्डर का लाभ 01 अप्रैल 2023 से मिलेगा जिसके लिये योजना के लाभार्थियों को मंहगाई राहत कैम्पों में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। योजना में पंजीयन के लिये दिनांक 24 से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान गैस उपभोक्ता क्रमांक दर्ज कराने का उल्लेख है लेकिन कई गैस एजेंसीज द्वारा जारी उपभोक्ता गैस डायरी में उक्त गैस उपभोक्ता क्रमांक पूर्ण दर्ज नहीं किया गया है जबकि केवल गैस डायरी क्रमांक ही लिखा हुआ है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ प्रदान किये जाने में पंजीकरण की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिये कैम्पों में लाभार्थी जनाधार कार्ड और गैस बुकिंग रसीद ले जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं, रसीद पर गैस कम्पनी का नाम और उपभोक्ता क्रमांक (एलपीजी आई डी- 16 अंकों की) दिखाकर कैम्प के पहले काउंटर पर पंजीयन कराकर दूसरे काउंटर से योजना का गारण्टी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का लाभ केवल वही लाभार्थी प्राप्त कर सकते हैं जिन्होने कैम्प में अपना पंजीयन करा लिया हो। लाभार्था द्वारा गैस सिलेण्डर के लिये 500रू. से अधिक दिये गये पैसे उसके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में सब्सिडी के तौर पर हस्तान्तरित किये जायेंगे। जिले में समस्त गैस एजेंसी संचालकों को अपने बीपीएल और पीएम उज्ज्वला योजना के समस्त लाभार्थियों को गैस बुकिंग की रसीद जिसमें पूर्ण उपभोक्ता क्रमांक (एलपीजी आई डी 16 अंकों की) दर्ज हो को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। योजना के सभी लाभार्थियों से आग्रह है कि गैस बुकिंग रसीद उपलब्ध नहीं होने पर अपनी सम्बन्धित गैस एजेंसी से सम्पर्क कर अथवा सम्बन्धित गैस कम्पनी की बेसवाईट से भी उपभोक्ता क्रमांक (एलपीजी आई डी- 16 अंकों की) प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a Reply