DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

रोडवेज बस स्टैंड बाड़ी को अपना घर सेवा समिति ने लिया गोद

रोडवेज बस स्टैंड बाड़ी को अपना घर सेवा समिति ने लिया गोद

रोडवेज बस स्टैंड बाड़ी को अपना घर सेवा समिति ने लिया गोद

बाड़ी । उपखंड में अपना घर सेवा समिति बाड़ी द्वारा रोड़वेज बस स्टैंड बाड़ी को गोद लिया। जिसके तहत वहां पर साफ सफाई व्यवस्था ,बैठने की व्यवस्था, पंखे ,इनवर्टर, जल प्याऊ ,मूत्रालय,रोडवेज समय सारणी आदि समिति की ओर से स्वयं संचालित की जा रही है । आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक तारीख एक घंटा में सुबह 10 से 11बजे तक अपना घर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा झाड़ू लेकर रोडवेज बस स्टैंड बाड़ी की सफाई की। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह , अपना घर के राष्ट्रीय संयोजक सचिव सुनील गर्ग , विष्णु महेरे ,मुनीश बंसल, रामनिवास अग्रवंशी, जगन्नाथ कोली, बबलू तेजाजी ,कपिल गर्ग, रामसेवक मंगल, हरि ओम सिंघल, हरिओम अग्रवाल ,विनोद गोयल, नीरज गौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *