राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देशभक्त लाल बहादुर शास्त्री को किया याद।
राजाखेड़ा (कुश राठौर)राजाखेड़ा कस्बे के माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में राष्ट्रपुरुष महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गई तथा स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए श्रमदान भी किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर राजाखेड़ा के सपूत डॉक्टर डीपी शर्मा रहे।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने मंचासीन अतिथियों के साथ मां भारती एवं महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की एवम् विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सामूहिक ईश वंदना एवं प्रार्थना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाक्टर डीपी शर्मा ने स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री के संदेश को लोगों तक पहुंचाया एवं स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने का आग्रह भी किया साथ ही शर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।वहीं पूर्व डीजीपी पवन जैन ने अपने वक्तव्य में महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा से लेकर विदेश में उनकी ख्याति एवं अहिंसा के संदेश को जीवन का नैतिक मूल्य बनाने पर प्रकाश डाला तथा योगेंद्र राणा ने नवीन पीढ़ी से भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आग्रह किया एवं मंचासीन अन्नू शर्मा ने भारतीय सभ्यता से ओतप्रोत छात्र-छात्राओं की ईश वंदना प्रस्तुति को सराहा तथा कालीचरण मुद्गल ने अपने संबोधन में राजाखेड़ा के माटी के सपूतों का विश्व एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया इस दौरान मंच संचालन रविंद्र सिंह चौहान एवं परिचय दिमान सिंह ने किया।कार्यक्रम के दौरान डाक्टर डीपी शर्मा के सुपुत्र अथर्व शर्मा,अनूप गुप्ता,मधुसूदन शर्मा,रमेशचंद सोनी,दिलीप कोठारी,प्रदीप शर्मा,अशर्फी जादौन मिश्रीलाल सैंथिया,रविन्द्र सैंथिया, लक्ष्मीकांत गुप्ता,केलाशी जाटव,राजन ठाकुर,सोमेश दीक्षित,गजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply