राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के कराए रजिस्ट्रेशन
धौलपुर। राजीव गांधी ओलंपिक खेल शहरी एवं ग्रामीण खेलों के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में स्काउट गाइड कौशल अभिरुचि शिविर में विजिट के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने बालिकाओं को मौके पर ही जिला मैन्टर ग्रामीण ओलंपिक खेल भगवान सिंह मीना से लिंक के माध्यम से सभी बालिकाओं को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझाया गया जिसमें अतिरिक्त कक्षा शिक्षण भूगोल की बालिकाओं ने भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझा। डीईओ ने बालिकाओं एवं शिक्षकों को कहा कि ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाकर धौलपुर को अग्रिम पायदान पर लाना है। राजकीय एवं निजी सभी शिक्षण संस्थानों में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के पंजीयन के क्षेत्र में बढ़त हासिल करने के लिए मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है। राजीव गांधी ओलंपिक लिंक को अपने-अपने स्कूल के प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राओं,अध्यापकों,एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को,पंचायतराज जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, खेल प्रेमियों कलाकारों एव युवा मंडलो तक शेयर करके तथा अपने अपने विद्यालयों के इंस्पायर्ड अवार्ड मेंटर टीचर का पूर्ण सहयोग लेकर एवं महंगाई राहत केम्पों में व्यापक प्रचार- प्रसार एवं पंजीयन कार्य को बढ़ावा देकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने अपने-अपने विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों को खेल के मैदान एवं सभी तैयारियों का फीडबैक एवं मिशन मोड पर तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। सभी पीईईओ व यूसीईईओ अपनी ग्राम पंचायत,क्लस्टर एवं सीबीईओ अपने ब्लॉक पर गहन मॉनिटरिंग व समीक्षा करते हुए कमजोर क्षेत्र के संस्था प्रधानों एवं पीईईओ से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाई करावें। जिला स्तर से जिला प्रशासन द्वारा भी गहन निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति हमारा नैतिक दायित्व है अतः सभी अधिकारी -कर्मचारी समय की उपादेयता को ध्यान में रखते हुए उक्त राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 में रजिस्ट्रेशन लिंक- https://rajolympic.rajasthan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस अवसर पर व्याख्याता भगवान सिंह मीना, मनोज कुमार,फूल सिंह,राजेश्वरी सहित अन्य मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply