रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नेत्र दान सेंटर खोलने का निर्णय
धौलपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में नेत्र दान सेंटर की स्थापना को लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ आर एस गर्ग ने कहा कि नेत्र दान के लिए आमजन में जागरुकता लाने की बड़ी आवश्यकता है इसके लिए नेत्र दान सेंटर खोले जाने की आवश्यकता को देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी ने यह पहल की है जिसमें नेत्र दान किया जा सकेगा ।उन्होंने कहा कि नेत्र दान सबसे बड़ा दान है इससे किसी भी नेत्रहीन व्यक्ति की रोशनी मिल सकती है। रेडक्रॉस सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रेडक्रॉस द्वारा जिले में नेत्र दान सेंटर की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया है वर्तमान में अगर कोई नेत्रदान करना चाहे तो भी तकनीकी कारणों से जिले में सम्भव नहीं हो पाता, नेत्र दान सेंटर खुलने से नेत्र दान जैसे महान कार्य की शुरुआत होगी।
रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी एवम् रोहिल सरीन ने जिले के सामाजिक सरोकारों से जुड़े समाजसेवियों को रेडक्रॉस सोसायटी का सदस्य बनाया जाए। साथ ही संस्था के कार्यों को घर घर तक पहुंचाने के महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विचार किया गया।बैठक में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर जिले के रक्तदाताओं की सूची बनाएं जाने का निर्णय लिया गया।इस दौरान बैठक में सुनील गर्ग, वीर शैलेंद्र सिंह,नीरज हजेला,अशोक जैन नरेंद्र तोमर, चीकू कमठान, डॉ .प्रज्ञादीप वर्मा, डॉ विनोद गर्ग आदि मौजूद थे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply