राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष बने रवि शिवहरे
धौलपुर। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने धौलपुर जिले में रवि शिवहरे को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति पर अर्चना जायसवाल का आभार मानते हुए शिवचरण हाडा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश शिवहरे, सुरेश चंद शिवहरे,नवल शिवहरे मुरैना, बाड़ी समाज के संरक्षक भगवान स्वरूप शिवहरे, राजू शिवहरे, दीपक शिवहरे ने प्रसन्नता जताई।नव नियुक्त जिला अध्यक्ष शिवहरे ने कहा वह समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास करेंगे और सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर रामू जैसवाल, अशोक शिवहरे ,मयंक ,अजय , कन्हैया लाल गुप्ता,अजय राठौर, राजबहादुर सिसौदिया, रामकुमार दुबे, राजकुमार शर्मा,मोहित अग्रवाल, कमलजीत सिंह, दंयाकान्त सक्सेना, कालीचरण बघेला,हरि सिंह बिधूड़ी ,राहुल बिधूड़ी एवं अश्वनी श्रीवास्तव, चंद्रकांत सक्सैना, मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply