राठौर युवा संघर्ष मंच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
धौलपुर/मथुरा। राठौर युवा संघर्ष मंच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गोवर्धन मथुरा में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर हुई। इसके बाद बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर बैठक की शुरुआत की गई, बैठक में राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के उद्देश्यों को लेकर युवा शक्ति को संगठित कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन को प्रोत्साहित करना व राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के सहयोग से समस्याओं और उन के समाधान की राह में सहमति से समाधान प्राप्त करना,सामाजिक और आर्थिक समृद्धि के लिए युवाओं से संवाद के साथ सामाजिक शौषण मुक्ति के लिए संगठन को मजबूत करने को लेकर जनभागीदारी से राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान निर्माण के साथ-साथ राठौर समाज की मूलभूत उन्नति, प्रगति, राजनैतिक सफ़लता,राठौर समाज की शिक्षा एवं प्रशासनिक विकास व संघठन संरचना के साथ साथ राठौर समाज के इतिहास संरक्षण की मजबूती के लिए आगामी वर्ष 2024 के लिए रचनात्मक लक्ष्य निर्धारित करने हेतु राठौर युवा संघर्ष मंच भारत द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रथम सत्र का समापन किया गया| राष्ट्रीय कार्य कारिणी के द्वितीय चरण की बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 15 सूत्रीय एजेंडा को सहमति प्रदान करते पास किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राठौर युवा संघर्ष मंच,भारत के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी मानसिंह राठौर अध्यक्ष गोवर्धन ट्रस्ट,कमल किशोर राठौर कोषाध्यक्ष, धौलपुर जिला महामंत्री कुश राठौर राजाखेड़ा,मानसिंह राठौर महामंत्री,दिनेश राठौर,मोतीराम राठौर,सतीश राठौर,सर्वेश,
रामसेवक राठौर,डा. दाऊदयाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply