वसुंधरा चौहान को किया राजपाल ने सम्मानित
महिलाओं के हित के लिए कार्य करने के क्षेत्र में किया गया सम्मान
धौलपुर ।आयरन गर्ल्स के नाम से जिले में ख्याति प्राप्त सब इंस्पेक्टर वसुंधरा चौहान को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में उनके हितार्थ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।इंडिया टुडे हिंदी महिला कॉन्क्लेव और पुरस्कार एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है ।जो उन महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाता है और उनका सम्मान करता है जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस वर्ष हम राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों की 10 महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश भर की 10 महिलाओं को सम्मानित किया गया है।जयपुर में आयोजित समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने वसुंधरा चौहान को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी बेटीयों ने प्रदेश का नाम देशभर में गौरांवित किया है और हमें ऐसी बेटियों पर नाज़ है।सब इंस्पेक्टर वसुंधरा चौहान ने बताया कि महिलाओं के हित में कार्य करने के लिए इंडिया टुडे की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से पहले धौलपुर में रहते हुए एनसीसी में भी उनके द्वारा जो कार्य किए गए थे ।
उन्हें भी इसमें समायोजित किया गया है। इसलिए यह पुरस्कार मेरे गृह जिले धौलपुर वासियों को समर्पित है।वसुंधरा चौहान के सम्मान के लिए उनके माता-पिता सहित एंड.अतुल कुमार भार्गव, रंजीत दिवाकर, देवेश चौहान, ओम बाला, मनीष परमार, मोहसिन खान अजय परमार, मिनाज व अंकित अग्रवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply