DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजाखेड़ा मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया बारहबफात का त्योहार

राजाखेड़ा मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया बारहबफात का त्योहार

राजाखेड़ा मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया बारहबफात का त्योहार

राजाखेड़ा ।(रिपोर्ट।कुश राठौर )
कस्बे में मुस्लिम समाज ने गुरुवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में विशाल जुलूस का भी आयोजन किया गया। साथ ही मुस्लिम समाज ने शाही जामा मस्जिद से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए,रामखिलाडी चौराहा, हाटमैदान,पुलिस चौकी,पीर की मस्जिद,मनिहार गली होते हुए वापस शाही जामा मस्जिद पर जाकर समाप्त हुई।इस दौरान जुलूस का जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर जलपान की व्यवस्था की।वहींं मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जाकर क्षेत्र की सुख,शांति और समृद्धि के लिए अमनचैन की दुआ मांगकर विशेष नमाज अदा की। इस अवसर पर राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने कहा की हमको हर त्योहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए
आपसी भाईचारे से ही हर समाज को विकास में गति मिलेगी।ईद उल मिलादुन्नबी,बारहबफात के अवसर पर कई लोगों ने जगह जगह तबरूक और लंगर बांटा। कार्यक्रम को लेकर अफसर पठान ने बताया की बारहबफात या ईद उल मिलादुन्नबी का त्योहार मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।इस दौरान समाज के लोगों ने लंगर का आयोजन कर अपनी इच्छानुसार बच्चें और बुजुर्गों,गरीब लोंगो को दान पुण्य किया।इस दौरान समाज के लोगों ने मस्जिद और घरों को रंग बिरंगी लाइट और रोशनी के साथ लिपाई और पुताई कर सजाया।जुलूस के दौरान अफसर पठान,आशिफ पठान,अख्तर पठान, पूर्व पार्षद शकील खां,बाईसा खान,यूनिस खान,शाहिद खान,जहूर खान और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *