DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 का आगाज 5 अगस्त से

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 का आगाज 5 अगस्त से

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 का आगाज 5 अगस्त से

धौलपुर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। नगर परिषद धौलपुर के 60 वार्डों पर 5 क्लस्टर क्लस्टर बनाये गए हैं। राजीवगांधी ओलंपिक में पंजीकृत खिलाड़ियों को अपने क्लस्टर पर दिनांक 4 अगस्त को प्रातः 9 बजे अपने क्लस्टर प्रभारी से संपर्क करना है। तदुपरांत अपनी टीम की जानकारी क्लस्टर प्रभारी से प्राप्त कर अभ्यास हेतु आरएसी ग्राउंड धौलपुर पर उपस्थिति देनी है।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के आयोजन को लेकर क्लस्टर मेपिंग का कार्य पूर्ण कर हो चुका है किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपने क्लस्टर प्रभारी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर क्लस्टर कोड 480 जिसमें वार्ड नंबर 3 को छोड़कर वार्ड संख्या 1 से 13 तक प्रभारी प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा से एवं क्लस्टर 472 महाराणा स्कूल धौलपुर प्रभारी संपत राम मीणा से इसमें वार्ड नं 45 से 51 एवं 54,56,57,59 एवं 60 खिलाड़ी संपर्क करेंगे। क्लस्टर 481 प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश जैन बाड़ा हैदरशाह जिसमें वार्ड नंबर 3,14,15,29 से 35 एवं 43,44 आबंटित हैं। क्लस्टर 482 प्रभारी प्रधानाचार्य राघवेंद्र शर्मा इन्फेंट स्कूल धौलपुर वार्ड नं 16 से 19 एवं वार्ड 21 से 28 एवं वार्ड 37 की जानकारी प्राप्त कर सकते है। क्लस्टर 483 महात्मा गांधी सिटी कोतवाली धौलपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य रमन परमार वार्ड नं 20,25,36 एवं 38 से 41एवं 52,53,55,
58 के खिलाड़ी संपर्क करेंगे। इसके लिए पीले चावल बांट कर प्रत्येक क्लस्टर शिक्षकों के द्वारा टीम व वार्ड मेम्बर्स एवं एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों द्वारा प्रचार प्रसार कर खिलाड़ियों को राजीवगांधी शहरी ओलंपिक में सहभागिता करने हेतु घर घर जा कर आमंत्रित किया जा रहा है।
।ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत पीईई ओ मुख्यालय पर ही राजीव गांधी ग्रामीणखेलों का आयोजन दिनांक 5 अगस्त से प्रारंभ होगा।ग्राम पंचायत के गांवों के पंजीकृत खिलाड़ी ग्राम पंचायत पी ई ई ओ से दिनांक 4 अगस्त को ही संपर्क कर अपनी टीम एवं माध्यम से रजिस्ट्रेशन व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।सीडीईओ कृष्णा कुमारी, डीईओ माध्यमिक अरविंद कुमार शर्मा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के पंजीकृत खिलाड़ियों को अपने क्लस्टर प्रभारी के निर्देशानुसार दिनांक 5 अगस्त को आरएसी ग्राउंड धौलपुर में प्रातः 7 बजे उपस्थित होना है उपस्थित एवं सपथ ग्रहण उपरांत खिलाड़ियों को टी शर्ट का वितरण कलस्टर प्रभारी द्वारा किया जाएगा।व ग्रामपंचायत स्तर पर सहभागिता करने वाले व सपथ लेने वाले खिलाड़ियों को पीईईओ टीम द्वारा टीशर्ट का वितरण किया जाएगा।ग्राम पंचायत स्तर पर पीईई ओ टीम एवं ग्राम पंचायत खेल समिति द्वारा चावल सौप कर व घर घर जा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कोई भी खिलाड़ी खेल से वंचित न हो इसके लिए कॉम्प्रीहेंसिव स्ट्रेटजी के तहत वार्डवाईज कॉलिंग कर सूचना दिलवाने का कार्य किया गया है एवं खिलाड़ियों को जानकारी दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *