DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक का हुआ आयोजन


धौलपुर/बाड़ी l राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के नगर अध्यक्ष शरद चौहान के निवास पर एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अंजनी पाराशर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें श्री राम दरबार बामनी नदी पुरुषोत्तम दास महाराज पर चल रहे संगीतमय सुंदरकांड पाठ के 111 वें सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने पर समापन को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर कार्य योजना बनाई गई जो निम्न प्रकार हैं और आप सभी के मध्य प्रस्तुत हैं।जिसमे 7 मार्च को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण कैला माता मंदिर पर दोपहर 3 बजे एकत्रित होंकर ढोल नगाड़ों की धुन पर पुष्प वर्षा करते हुए अंबेडकर पार्क, बसेड़ी बस स्टैंड ,सब्जी मंडी, लोहार बाजार ,घंटाघर ,किला गेट से दाऊजी मंदिर तक होली की शुभकामनाएं देगे। 10 मार्च को 7:00 श्री राम दरबार बामणी नदी पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के तत्वाधान में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा l 11 मार्च को प्रातः 9:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ आरंभ किया जाएगा इसके उपरांत दोपहर 12:00 हवन यज्ञ आरंभ होगा । इसके पश्चात 1से 2 तक संगठन के समस्त कार्यकर्ता गण दोपहर की भोजन प्रसादी मंदिर पर ही ग्रहण करेंगे । साथ ही दोपहर 2:00 से संगठन के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । 30 मार्च को बाड़ी में सामाजिक समरसता को लेकर श्री राम नवमी के उपलक्ष में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के द्वारा जो यात्रा निकाली जा रही है उसकी रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *